News
माननीय मुख्यमंत्री (म. प्र.) भ्राता डॉ. मोहन यादव जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(म.प्र.) भ्राता बी डी शर्मा जी से की सस्नेह मुलाकात

Mandla MP: बीके ममता दीदी और बीके ओमलता दीदी ने माननीय मुख्यमंत्री (म. प्र.) भ्राता डॉ. मोहन यादव जी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(म.प्र.) भ्राता बी डी शर्मा जी से की सस्नेह मुलाकात
News
Tied Rakhi to Chief Minister of Madhya Pradesh, Dr Mohan Yadav

मंडला (म. प्र.) – मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भ्राता डॉ. मोहन यादव जी को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी और ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने राखी बांधी और ईश्वरीय सौगात भी दीं। इसके साथ ज्ञान चर्चा भी की।
News
Rajyoga Shivir

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा